उत्तर प्रदेश

ओखला पक्षी अभयारण्य के बारे में जानकारी - Okhla Bird Sanctuary in Hindi

भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का नोएडा शहर दिल्ली से सटे हुए होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि एनसीआर के अंतर्गत आता है। यहां पर मौजूदा ओखला पक्षी अभयारण्य, देश-विदेश और प्रवासी पक्षियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यह अभयारण्य तकरीबन 3.5 किमी में फैला हुआ है। यहाँ की मुख्य विशेषता यमुना नदी पर बांध द्वारा बनाई गई झील है, जो देशीय व प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करती है। इस अभयारण्य में लगभग 319 पक्षियों की प्रजातियाँ देखने को मिल सकती हैं जो ठंडे क्षेत्रों से गर्म जलवायु के लिए यहां आ पहुंचते हैं।