उत्तर प्रदेश

कतर्नियाघाट वन्य जीव अभ्यारण के बारे में जानकारी - Katraniye Ghat Wildlife Sanctuary in Hindi

सन् 1976 ई. में कतरनी अभ्यारण को बनवाया गया था। यह अभ्यारण तकरीबन 400 वर्ग के क्षेत्र में फैला हुआ है। कतरनी अभ्यारण बराइच नगर के तराई क्षेत्र में स्थित है। यहां पर बाघ, तेंदुआ, हिरण, बुलबुल, सियार, भालू, हाथी, चार सींग वाले मृग़, मोर, नीलगाय, आदि देखे जा सकते हैं। इस अभ्यारण में जून माह मे घूमने जाना सही माना गया है।