तमिल नाडु

अन्नामलाई वन्यजीव अभ्यारण्य के बारे में जानकारी - Annamalai Wildlife Sanctuary in Hindi

पोल्लची के पास स्थित अन्नामलाई वन्यजीव अभ्यारण्य तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर शहर से कुछ दूरी पर ही स्थित है। यह समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विभिन्न प्रकार के जानवरों और पक्षियों का अभ्यारण्य है। इनमें से कुछ प्रमुख जीव और पक्षी जैसे कि हाथी, गौर, बाघ, चीता, भालू, भेड़िया, बत्तख और हरा कबूतर आदि यहां आमतौर पर देखने को मिल सकते हैं। अन्नामलाई के अमरावती सरोवर में मगरमच्छ भी भारी संख्या में देखे जा सकते हैं।