ओडिशा

चिल्का झील पक्षी अभयारण्य - Chilka Lake Bird Sanctuary

विश्‍व की दूसरी विशाल झील चिल्‍का लेक बर्ड सैंक्चुरी उड़ीसा राज्य के पुरी शहर में स्थित है। इस झील के क्षेत्रफल में स्‍थानीय एवं प्रवासी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का वास है, जिस कारण यहाँ दुनिया-भर से पक्षी-प्रेमी इनके व्‍यवहार का अध्‍ययन करने के लिए आते हैं। प्रतिवर्ष प्रवासी पक्षी (migratory birds) दूर देशों से कई मील का सफर तय करके यहाँ घर बसाने के लिए आते हैं। इनमें से कुछ जानी-मानी प्रजातियाँ हैं- चमकीली आइबिस, काले पंखों वाले स्टिल्ट, पर्पल स्वैन, ओपन बिल स्टॉर्क और सैंडपाइपर।