मध्य प्रदेश

पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के बारे में जानकारी - Panna National Park Madhya Pradesh in Hindi

हीरों की खानों के क्षेत्र के बीच 542 वर्ग कि.मी. में फैला पन्ना नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के पन्ना एवं छतरपुर जिले में स्थित है। पार्क में बाघों के अलावा तेंदुएँ, जंगली कुत्ते, भालू, चिंकारा, चीतल, बाघ, लोमड़ी, साँप और मोर आदि का निवास है इसके साथ ही यहां 200 से अधिक उपजातियों के पक्षी भी पाये जाते हैं।