छत्तीसगढ़

अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य के बारे में जानकारी - Achanakmar Wildlife Sanctuary in Hindi

अचानकमार वन्यजीव अभयारण्य को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सन् 1975 में स्थापित किया गया था। इस अभयारण्य में जंगली जानवर जैसे कि बाघ, तेंदुआ, चीतल, सांभर, भालू और विभन्न प्रकार के जंगली जानवरों का वास है। इस अभयारण्य में पर्यटको के लिए खम्भे बनवाए गए हैं, जिनसे पर्यटक जंगली जानवरों की प्रतिक्रिया को निहार सकते हैं। वन विभाग इस जंगल की देख-रेख करता है तथा यहां आए पर्यटक जंगल के दौरे के लिए अपने स्वयं के वाहनों का भी उपयोग कर सकते हैं। वन विभाग द्वारा पर्यटकों के लिए अभयारण्य के अंदर जाने के लिए गाइड्स भी प्रदान किए जाते हैं, जो अचानकमार और लामनी के चेक पोस्ट पर उपलब्ध होते हैं।