असम

नामबोर वन्‍यजीव अभ्‍यारण के बारे में जानकारी - Nambor Wildlife Sanctuary in Hindi

नामबोर वन्‍यजीव अभ्‍यारण, असम राज्य के गोलाघाट शहर से तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह वन्यजीव अभयारण्य लगभग 37 वर्ग कि.मी के क्षेत्र में फैला हुआ है। सन् 2000 में इस जगह को वन्यजीव अभयारण्य के रूप में घोषित किया गया। यह अभयारण्य काजीरंगा नेशनल पार्क से लगभग 65 कि.मी की दूरी पर स्थित है। इस अभयारण्य में जंगली हाथी, बंदरों की कई प्रजातियां व आर्किड फूल की 51 दुर्लभ प्रजातियां देखी जा सकती हैं।