ang-fadakna-matlab

जांघ का फड़कना

जाने क्या होता है जांघों के फड़कने से

शरीर के सभी अंगों की तरह जांघ का फड़कना भी हमें भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं से सचेत करता है और इसके शुभ और अशुभ फल होते हैं।

दाहिने जांघ का फड़कना (Right Thighs)

अंगशास्त्र के अनुसार यदि व्यक्ति के दाएं जांघ में फड़फड़ाहट होती है तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है। दाएं जांघ के फड़कने पर व्यक्ति को किसी अपमान का सामना करना पड़ सकता है या उसके मान-सम्मान को हानि पहुंच सकती है।

बाएं जांघ का फड़कना (Left Thighs)

ज्योतिषियों के अनुसार दाएं जांघ के विपरीत बाएं जांघ का फड़कना शुभ फल की ओर इशारा करता है। माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के बाएं जांघ में कंपन होती है तो उसे धन का लाभ होता है तथा कोई शुभ समाचार मिलता है। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि बाएं जांघ के फड़कने पर आपका कोई दोस्त मुसीबत में आपकी सहायता कर सकता है।