jyotish-upay

राहु के उपाय

1. जिन लोगो की कुंडली मे राहु की महादशा है उन्हे अपने नहाने के पानी मे चंदन का इत्र डालकर नहाना चाहिए|

2. राहु की शांति के लिए प्रतिदिन ओम नमः शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए|

3. रात्रि मे सोते समय अपने सिरहाने जो रखे जिन्हे सुबह पक्षियो को डाल दे|

4. राहु से पीड़ित व्यक्ति को प्रतिदिन कबूतरो को बजरा ओर काले तिल मिलकर खिलाना चाहिए|

5. अगर राहु आपकी जन्म पत्रिका के 12 वे भाव मे हो तो भोजन रसोई घर मे करे तथा अष्टधातु का कड़ा अपने दाहिने हाथ मे पहने|

6. अपने पास सदेव ठोस चाँदी से बना वर्गाकार टुकड़ा रखे|

7. शनिवार को अपना उपयोग किया हुआ कंबल किसी ग़रीब व्यक्ति को दान करे|

8. यदि राहु चंद्रमा के साथ हो तो पूर्णिमा के दिन नदी की धारा मे नारियल, दूध , जो, लकड़ी का कोयला, हरी द्रुवा, काला तिल , तांबा प्रवाहित करे|

9. यदि राहु सूर्य के साथ हो तो सूर्यग्रहण के समय कोयला ओर सरसो नदी की धारा मे प्रवाहित करे|

10. शुक्र ओर राहु की युति होने पर दूध ओर हरे नारियल का दान करे|

11. अगर जन्म पत्रिका मे राहु ओर शनि एक साथ स्थित हो तो प्रतिदिन मजदूरो को तंबाकू की पूडिया का दान करे|

12. किसी योग्य ज्योतिष् से सलाह लेकर गोमेद रत्न धारण करे|