’विश्व स्तनपान सप्ताह’का आयोजन
’विश्व स्तनपान सप्ताह’का आयोजन 
news

’विश्व स्तनपान सप्ताह’का आयोजन

Raftaar Desk - P2

धमतरी। 5 अगस्त ( हि. स.) ।जिले में एक से सात अगस्त तक ’विश्व स्तनपान सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रख ‘‘विश्व स्तनपान सप्ताह‘‘ के आयोजन में सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर ‘‘विश्व स्तनपान सप्ताह‘‘ मनाया जा रहा है। इस दौरान आसपास की माताओं, किशोरी -बालिकाओं को एकत्रित कर दो गज दूरी का पालन करते हुए टेक अवे, वीडियों के जरिए जानकारी दी जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि नवजात शिशु को आरंभिक स्तनपान कराने, छः माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से जीवन बेहतर बनने के साथ ही जीवनभर उसके अच्छे स्वास्थ्य एवं शारीरिक विकास में मदद मिलती है। साथ ही स्तनपान कराने से मां के स्वास्थ्य में सुधार होता है। इसके अलावा माह के प्रथम मंगलवार को गर्भवती, शिशुवती, छः माह से तीन वर्ष एवं तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों को रेडी-टू-ईट दो सप्ताह के लिये वितरण किया गया तथा शिशु संरक्षण माह में पांच वर्ष के बच्चोें को विटामिन ’ए’ पिलाई गई और आयरन का सीरप दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in