हीरो इंडियन ओपन के 2020 संस्करण में दावेदारी पेश करेंगे दिग्गज भारतीय और विदेशी गोल्फर
हीरो इंडियन ओपन के 2020 संस्करण में दावेदारी पेश करेंगे दिग्गज भारतीय और विदेशी गोल्फर 
news

हीरो इंडियन ओपन के 2020 संस्करण में दावेदारी पेश करेंगे दिग्गज भारतीय और विदेशी गोल्फर

Raftaar Desk - P2

हीरो इंडियन ओपन के 2020 संस्करण में दावेदारी पेश करेंगे दिग्गज भारतीय और विदेशी गोल्फर नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। अगले महीने होने वाले हीरो इंडियन ओपन के 56वें संस्करण में इस साल यूरोपीयन और एशियाई टूर चैम्पियनों सहित एक मजबूत भारतीय प्रतिनिधिमंडल समान रूप से सक्षम इंटरनेशनल स्टार कास्ट के साथ अपनी चुनौती पेश करेगा। भारत में सबसे लम्बे समय से आयोजित हो रहे टूर्नामेंट्स में से एक और इंडियन गोल्फ के इस फ्लैगशिप इवेंट का आयोजन इस साल 19 से 22 मार्च तक होगा और इसमें 17.5 लाख डालर की पुरस्कार राशि दांव पर लगी होगी। दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माता हीरो मोटोकार्प के लिए इस इवेंट को स्पांसर करने का यह लगातार 15वां साल है। हीरो मोटोकार्प साल 2005 में सबसे पहले इस इवेंट से टाइटिल स्पांसर के तौर पर जुड़ा था। साथ ही गोल्फ के साथ हीरो मोटोकार्प के जुड़ाव का यह 25वां साल है। इस साल इस इवेंट में लगभग सभी शीर्ष भारतीय गोल्फर, जिसमें 2016 और 2017 के चैम्पियन एसएसपी चौरसिया, 2015 के चैम्पियन अनिर्बान लाहिरी औऱ तीन बार के चैम्पियन ज्योति रंधावा (2000, 2006 और 2007) हिस्सा लेते दिखेंगे। इसके अलावा शिव कपूर, राशिद खान, राहिल गंगजी और शुभांकर शर्मा जैसे जाने-माने और खुद को साबित कर चुके भारतीय गोल्फर भी गुरुग्राम के सुंदर डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गैरी प्लेयर लेआउट में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे। इन सभी दिग्गजों को चुनौती देने के लिए इस साल भारत के सबसे बड़े गोल्फ इवेंट में उदयन माने (डोमेस्टिक टूर में बीते तीन आयोजनों का खिताब जीतने के बाद विश्व रैंकिंग में 241वें रैंकिंग तक पहुंचे), विराज मादप्पा, खालिन जोशी, एस, चिक्कारंगप्पा, अजीतेश संधू, अमन राज, क्षितिज नवीद कौल, करणदीप कोच्चर, वीर अहलावत, युवराज संधू जैसे युवा और उत्साह से भरपूर गोल्फर मौजूद होंगे। हीरो इंडियन ओपन 2020 में इस साल पूर्व विश्व नम्बर-1 एमेच्योर अमेरिका के जस्टिन सुह, एक अनुभवी तथा मशहूर एमेच्योर और अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय मूल के गोल्फर अक्षय भाटिया, डेनमार्क के निकोलाई होगार्ड औऱ इंग्लैंड के मैथ्यू जार्डन जैसे ताजातरीन और युवा तथा उत्साह से भरपूर प्रतिभाएं भी अपना फन दिखाने के लिए भारत पहुंचेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in