हिरक  स्क्वायर अपार्टमेंट के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
हिरक स्क्वायर अपार्टमेंट के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति  
news

हिरक स्क्वायर अपार्टमेंट के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

Raftaar Desk - P2

धनबाद, 27 जून (हि.स.) । धनबाद डीसी सह आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमित कुमार ने धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 22 के मौजा हिरक स्क्वायर अपार्टमेंट में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। बरवाअड्डा थाना में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही उप नगर आयुक्त राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है। कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए उप नगर आयुक्त राजेश कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / विनय-hindusthansamachar.in