हिप्र : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अनुच्छेद 370, सीएए व राम मंदिर पर केन्द्र को दी बधाई
हिप्र : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अनुच्छेद 370, सीएए व राम मंदिर पर केन्द्र को दी बधाई 
news

हिप्र : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अनुच्छेद 370, सीएए व राम मंदिर पर केन्द्र को दी बधाई

Raftaar Desk - P2

हिप्र : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अनुच्छेद 370, सीएए व राम मंदिर पर केन्द्र को दी बधाई शिमला, 25 फरवरी (हि स)। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने अभिभाषण में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने पर केन्द्र सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 को समाप्त कर देश में सभी राज्यों को एक झण्डे के नीचे लाकर केंद्र सरकार ने देश में एक सविधान को लागू किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के इस कदम का समर्थन करती है। राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को सीएए द्वारा नागरिगता देने का भी समर्थन करती है। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट के निर्णय द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता भी प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो पाया जब केन्द्र में एक सशक्त नेतृत्व इस देश का मार्गदर्शन कर रहा है। दत्तात्रेय ने कहा कि उनकी सरकार इन ऐतिहासिक निर्णयों का समर्थन करती है तथा केन्द्रीय सरकार को इन अभूतपूर्व निर्णयों के लिए बधाई देती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in