हाथ फैलाते ही मशीन से ऑटोमेटिक निकलता है सैनिटाइजर जिला पंचायत कार्यालय में बढ़ी सुविधा
हाथ फैलाते ही मशीन से ऑटोमेटिक निकलता है सैनिटाइजर जिला पंचायत कार्यालय में बढ़ी सुविधा 
news

हाथ फैलाते ही मशीन से ऑटोमेटिक निकलता है सैनिटाइजर जिला पंचायत कार्यालय में बढ़ी सुविधा

Raftaar Desk - P2

जिला पंचायत कार्यालय में बढ़ी सुविधा धमतरी, 2 सितंबर ( हि. स.)।जिला पंचायत कार्यालय धमतरी के प्रवेश द्वार पर लगे सैनिटाइजर मशीन के सामने हाथ रखते ही लोग सैनिटाइज हो रहे हैं। यहां सैनिटाइज होने के लिए ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है, जो हर किसी को भाने लगी है। जिला पंचायत कार्यालय धमतरी के प्रवेश द्वार पर कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए इन दिनों ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है। मशीन के सामने हाथ रखते ही सैनिटाइजर हथेली पर आ जाता है। जिला पंचायत कार्यालय में इस सुविधा को देखकर हर कोई खुश हाे गया। यहां पहुंचे गोवर्धन दास, खिलेश्वर कुमार, शैलेंद्र कुमार, गिरवर साहू का कहना है कि कई जगह हाथ को सैनिटाइज करने के लिए भीड़ में खड़ा होना पड़ता है, लेकिन जिला पंचायत कार्यालय में ऐसी सुविधा लगाई गई है, जहां मशीन के सामने खड़े होते ही और दोनों हाथ फैलाते ही हाथ पर सैनिटाइजर गिरता है। सैनिटाइजर लेने के लिए किसी का इंतजार करना नहीं पड़ता। जबकि कलेक्ट्रेट कार्यालय धमतरी में सैनिटाइजर देने के लिए दो नगर सैनिक तैनात है, यहां फरियादियों के साथ ही साथ जब अधिकारी-कर्मचारी जब एक साथ पहुंचते हैं, तो हाथ में सैनिटाइज लगाने के लिए अधिकांश समय भीड़ लगी रहती है। ऐसे में यहां शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन कई बार नहीं होता। यहां कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना रहता है। लोगों की मांग है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रवेश द्वार पर भी जिला पंचायत कार्यालय की तरह ही दो से तीन ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई जाए, ताकि लोग मशीन के पास हाथ रखते ही वह सैनिटाइजर हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in