स्वस्थ होकर लौटे कोरोना संक्रमित मरीज ने किए अपने अनुभव साझा
स्वस्थ होकर लौटे कोरोना संक्रमित मरीज ने किए अपने अनुभव साझा 
news

स्वस्थ होकर लौटे कोरोना संक्रमित मरीज ने किए अपने अनुभव साझा

Raftaar Desk - P2

जगदलपुर, 29 सितम्बर (हि.स.)। जिले में शासन-प्रशासन द्वारा उपचार के लिए उचित प्रबंधन किया गया है। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से पॉजिटिव मरीज के रूप में उपचार करवाकर स्वस्थ होने के उपरांत जगदलपुर निवासी किशोर जाधव ने अपना अनुभव साझा किया। किशोर जाधव बताया कि उनको और उनकी 80 वर्षीय माताजी को कोरोना पॉजिटिव आया था। वे स्वयं प्रशासन के हेल्पलाईन नम्बर से सम्पर्क कर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में पुरूष व महिला वार्ड अलग-अलग बनाया गया है। जिसमें चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य जांच किया जाता है। खाने के लिए भी कोई दिक्कत नहीं हुई। कोविड हॉस्पिटल में शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। किसी भी व्यक्ति में कोरोना के जरा भी लक्षण दिखे तो तुरंत अपना स्वास्थ्य जांच जरूर करवाए कोरोना से घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। उचित इलाज की सुविधा प्रशासन के द्वारा किया गया है। इसके अलावा यदि कोई अन्य बीमारियों से पूर्व से ग्रसित हैं तो ऐसे मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in