सेप्टिक टैंक  की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव,4 लोगों की मौत
सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव,4 लोगों की मौत  
news

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव,4 लोगों की मौत

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 24 जून ( हि. स.)। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सरगांव इलाके के मर्राकोना गांव में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मंगलवार की देर शाम 4 लोगों की मौत हो गई है। मुंगेली एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि सेफ्टिक टैंक को जेसीबी की मदद से तोड़वाकर सभी 4 शवों को बुधवार को बाहर निकाल लिया गया। सभी मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है जहां पोस्टमार्टम में बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, मर्राकोना गांव के एक परिवार ने सरगांव नगर पंचायत से सेफ्टिक टैंक की सफाई के लिये सफाई मशीन मंगवाई थी, जिससे नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने टैंक की सफाई की। जिसके बाद परिवार के एक सदस्य अखिलेश वर्मा ने टंकी में झांका और झांकते ही वो सेफ्टिक टंकी में गिर गया। इसके बाद परिवार के ही 2 और सदस्य उसे निकालने की कोशिश करने के लिए टैंक में उतरे लेकिन वो भी वापस नहीं आए। तब सफाईकर्मी सुभाष डागौर तीनों को निकालने खुद भी सेफ्टिक टैंक में उतर गया, लेकिन कोई भी वापस बाहर नहीं आ सका।जिसके बाद वहां मौजूद लोगो को समझ आ गया कि सेफ्टिक टैंक में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। घटना की जानकारी सरगांव पुलिस को दी गई।एडीशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी नवनीत कौर, एसडीएम बृजेश सिंह और सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से सेफ्टिक टैंक को तुड़वाया गया और टैंक से सभी शव बाहर निकलवाए गए। मृतकों के नाम अखिलेश्वर कौशिक (40) वर्ष, गौरी शंकर कौशिक (28) , रामखिलावन कौशिक (45) और सुभाष डागौर सफाईकर्मी नगर पंचायत सरगांव के हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in