सीएमओ कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित
सीएमओ कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित 
news

सीएमओ कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित

Raftaar Desk - P2

कासगंज, 23 जून (हि.स.)। कासगंज के सीएमओ कार्यालय में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना संक्रमित पाया गया है। इससे विभाग में हड़कंप मच गया। पूरे कार्यालय स्टॉफ का रक्त परीक्षण प्रारंभ करा दिया गया है। कंप्यूटर ऑपरेटर तीन दिन पूर्व दिल्ली से अपनी बेटी का उपचार करा कर वापस लौटा है। सीएमओ डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव के कार्यालय में तैनात बाबू (कंप्यूटर ऑपरेटर) कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसकी जांच कासगंज की ट्रू नेट मशीन से की गई। लेकिन पुनः इसके रक्त का सैंपल लेकर क्रॉस जांच के लिए अलीगढ़ भेजा गया है। यह जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमओ कार्यालय में तैनात समस्त स्टाफ जिला चिकित्सालय स्थित ट्रू नेट मशीन से अपनी रक्त की जांच कराने में जुट गए है। सीएमओ कार्यालय में सन्नाटा पसर गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए कंप्यूटर ऑपरेटर की बेटी काफी बीमार थी। इसकी हालत गंभीर होने के बाद वह उसे लेकर दिल्ली गया। बीते 3 दिन पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर दिल्ली से वापस आया। इसके बाद इसका रक्त परीक्षण कराया गया। जिसमें कोरोना के संक्रमण पाए जाने की जानकारी मिली है। सीएमओ डाॅ. प्रतिमा श्रीवास्तव के मुताबिक समस्त स्टाफ को एकांतवास में भेजा जाएगा। कंप्यूटर ऑपरेटर की ट्रैवलिंग हिस्ट्री की जानकारी की जाएगी। कंप्यूटर ऑपरेटर के मिलने जुलने वालों की सूची तैयार की जाएगी एवं समूचे कार्यालय को सेनीटाइज कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/दीपक-hindusthansamachar.in