सामाजिक दूरी के साथ 15 दिव्यांगों को सीडीओ ने दी ट्राईसाइकिल
सामाजिक दूरी के साथ 15 दिव्यांगों को सीडीओ ने दी ट्राईसाइकिल 
news

सामाजिक दूरी के साथ 15 दिव्यांगों को सीडीओ ने दी ट्राईसाइकिल

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 24 जून (हि.स.)। जनपद के जिन दिव्यांगजनो ने वित्तिय वर्ष में सहायक उपकरणों के लिए आवेदन किया था, उनमें से भोगनीपुर के 15 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिलों का सांकेतिक वितरण किया गया। पूरा कार्यक्रम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विकास भवन प्रांगण में हुआ। कानपुर देहात के मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बुधवार को विकास भवन प्रांगण में 15 दिव्यांग लोगों को ट्रायल साइकिल दी। यह सभी लोग भोगनीपुर के रहने वाले हैं और इन्होंने वित्तिय वर्ष में सहायक उपकरणों के लिए आवेदन किया था। इस अवसर पर डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल कुमार तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की खास बात यह थी पूरे कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पूरी तरह उपयोग किया गया। साइकिल मिलने से सभी दिव्यांग लोगों के चेहरे खिल उठे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित-hindusthansamachar.in