news

सागर: वनरक्षक 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

सागर, 13 जून (हि.स.)। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शनिवार को जिले के उत्तर वन मंडल शाहगड़ के तिगोड़ा चौकी में पदस्थ एक वनरक्षक को 11 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि वन रक्षक ने लकडिय़ों से भरी बैलगाड़ी छोडऩे के एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को कार्रवाई को अंजाम दिया। सागर लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा गत दिनों शाहगढ़ तहसील के ग्राम तिगोड़ा निवासी जयराम लोधी को लकडिय़ों से भरी बैलगाड़ी के साथ पकड़ा था। तिगोड़ा चौकी के वन रक्षक दिनेश मिश्रा ने जयराम लोधी से बैलगाड़ी छोडऩे के एवज में बड़ी रकम की मांग की थी। बाद में उनके बीच 11 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। जयराम लोधी ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद शनिवार को लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आवेदक जयराम को पैसे लेकर वनरक्षक दिनेश मिश्रा के पास भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिये, उसी समय टीम ने दबिश देकर आरोपित वनरक्षक को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी खेड़े ने बताया कि आरोपित उत्तर वन मंडल चौकी तिगोड़ा के वनरक्षक दिनेश मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in