सांस्कृतिक धरोहर देवगुड़ियों का जिर्णोधार कर रहा है एनएमडीसी
सांस्कृतिक धरोहर देवगुड़ियों का जिर्णोधार कर रहा है एनएमडीसी 
news

सांस्कृतिक धरोहर देवगुड़ियों का जिर्णोधार कर रहा है एनएमडीसी

Raftaar Desk - P2

दंतेवाड़ा, 23 नवम्बर (हि.स.)। जिले में हर गांवों की आस्था का केन्द्र वहां के ईष्टदेव और देवगुड़ियां होती है। प्राय: जिले के हर गांव में देवगुड़ियां होती है जिन्हें एनएमडीसी के सीएसआर के तहत यहां की सांस्कृतिक धरोहरदेवगुड़ियों के संरक्षण के लिए एनएमडीसी ने पहल करते हुए जिर्णोधार किया जा रहा है। स्थानीय आदिवासियों के आस्था को ध्यान में रखते हुए समाजिक दायित्व के अंतर्गत एनएमडीसी ने ग्राम बेनपाल काची पारा, दुगेली मांझीपारा, बड़े बचेली, बड़े पारा एवं पटेल पारा में देवगुड़ी को संरक्षित करने हेतु तार फेंसिग से घेराव किया है। इसके आवाला यहां देवगुड़ी में दर्शन करने वाले लोगों के लिए पेयजल एवं आयोजनों की सुविधा के लिए हैण्ड पम्प की स्थापना की गई है। सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए तार फेंसिग व हैण्ड पम्प की व्यवस्था एक अच्छा कदम है। अब आदिवासियों के आस्था के केन्द्र, देवगुड़ीयों के सरंक्षण के लिए अच्छी पहल की गई है। हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे-hindusthansamachar.in