सहकारी समिति के कर्मचारी संघ ने पंचायत मंत्री व सहकारिता मंत्री को मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
सहकारी समिति के कर्मचारी संघ ने पंचायत मंत्री व सहकारिता मंत्री को मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन  
news

सहकारी समिति के कर्मचारी संघ ने पंचायत मंत्री व सहकारिता मंत्री को मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

कोरिया, 14 अक्टूबर (हि.स.)। सहकारी समिति कर्मचारी संघ सरगुजा के संभाग अध्यक्ष प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को जिला कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर व सूरजपुर के कर्मचारियों ने टी.एस. सिंहदेव स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं डॉक्टर प्रेमसाय सिंह सहकारिता मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से मुलाक़ात कर, सहकारी समिति के कर्मचारियों को 50 करोड़ रुपए वेतन अनुदान एवं नियमितीकरण करने बाबत ज्ञापन दिया । स्वास्थ्य मंत्री एवं सहकारिता मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपकी मांगो पर विचार किया जा रहा है एवं इनकी पूर्ति हेतु जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। प्रभाकर सिंह ने कहा कि सहकारी समिति कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर सत्ता में आसीन सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन देकर कर्मचारी हित में न्याय की मांग कर रहे हैं। इसी तारतम्य में सरगुजा संभागाध्यक्ष द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर मुखर होकर सभी जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा रही है। यदि जल्द ही कर्मचारी हित में शासन कोई निर्णय नहीं लेता है तो प्रदेश भर के सहकारी समिति के सभी कर्मचारी हड़ताल में जाने को बाध्य होंगे। आदिम जाति सेवा सहकारी कर्मचारी संघ संभाग अध्यक्ष प्रभाकर सिंह एवं अध्यक्ष अशोक साहू एवं उपाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर, विनय सिंह, सुनील कुशवाहा, नरेंद्र सिंह, मोहन रजवाड़े, सीताराम, राजेश, सोहराब अंसारी, तनवीर आलम, संतोष, नवीन ठाकुर, धनेश्वर, संजय दुबे, नरेंद्र शर्मा एवं अन्य सदस्य सदस्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in