सड़क पर फिसलन व कीचड़ से वाहन चालक हो रहे घायल, शिकायत पर कार्रवाई नहीं
सड़क पर फिसलन व कीचड़ से वाहन चालक हो रहे घायल, शिकायत पर कार्रवाई नहीं 
news

सड़क पर फिसलन व कीचड़ से वाहन चालक हो रहे घायल, शिकायत पर कार्रवाई नहीं

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 23 नवंबर ( हि.स.)। मेघा महानदी के पुल से लेकर कुरुद नेशनल हाइवे तक रेत से भरे हाईवा से सड़क पर पानी गिरता रहता है, जिससे सड़क खराब हो रही है। मोटरसाइकिल वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खराब कर रहे ऐसे वाहनों की ओर विभाग के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे। महानदी से जोरातराई, सेल्दीप, गाडाडीह, परखंदा, सिरसिदा रेत खदानों से रात भर रेत निकाला जा रहा है। जेसीबी और चैन माउंटेन जैसी मशीनों से रात्रि के समय हाईवा वाहनों में लोड किया जाता है तथा रात्रि में ही रेत से भरे वाहनों को उनके गंतव्य तक भेजा जाता है। मेघा महानदी पुल ग्राम मंदरौद के पास सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है। वाहन के गुजरने से कपड़े कीचड़ से सन जाते हैं। गाड़ाडीह और उमरदा के ग्रामीणों ने बताया कि लोग अपने स्वार्थ के लिए जनहित के कार्यों तक को नजरअंदाज कर रहे हैं। भारी वाहनों के चलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उमरदा के शरद चंद्राकर ने बताया कि रेत वाहन रात्रि के समय ही रेत लोड कर निकलते हैं, जिससे सड़क पर पानी और रेत गिरते रहते हैं । यही बात सिंधौरी के दौलत ध्रुव ने कही। ग्राम गाड़ाडीह के उदयराम ध्रुव ने कहा कि रेत माफिया नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उमरदा सरपंच अश्वनी कुमार कंवर ने कहा कि इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत की बैठक में चर्चा करके कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कुरूद एसडीएम योगिता देवांगन ने कहा कि संबंधित वाहनों की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in