news

विदेशी करेंसी की तस्करी करने वाला आरोपित आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

विदेशी करेंसी की तस्करी करने वाला आरोपित आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार नई दिल्ली, 20 फरवरी (हि.स.)। विदेशी करेंसी की तस्करी करने वाले एक शातिर को आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के दौरान कस्टम की टीम ने उसके पास से 24 लाख रुपए कीमत से भी ज्यादा के अमेरिकी डॉलर बरामद किया। घटना की पुष्टि करते हुए कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त जयंत सहाय ने बताया कि घटना 18 फरवरी के दिन टर्मिनल-3 की है। शक के आधार पर कस्टम की टीम ने एक शख्स को जांच के लिए रोका। उक्त भारतीय शख्स फ्लाइट संख्या एआई-915 से नई दिल्ली से दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था। उसके बैग की तलाशी के दौरान कस्टम की टीम ने 35,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए, जिसकी कीमत भारतीय करेंसी में 24 लाख 65 हजार 750 रुपए आंकी गई। कस्टम एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर विदेशी करेंसी जब्त कर ली गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी शख्स इससे पहले भी विदेशी करेंसी की तस्करी कर चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा-hindusthansamachar.in