लॉक डाउन की खबर के बाद फिर से इंडोर गेम की पूछ परख बढ़ी
लॉक डाउन की खबर के बाद फिर से इंडोर गेम की पूछ परख बढ़ी 
news

लॉक डाउन की खबर के बाद फिर से इंडोर गेम की पूछ परख बढ़ी

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 22 सितंबर ( हि. स.) । धमतरी जिले में 22 सितंबर से 10 दिनों के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। धमतरी शहर के अलावा नगरीय निकाय क्षेत्र में लाकडाउन होने से अब जीवन थम-सा गया है। अब फिर से कैरम लूडो सहित अन्य इंडोर गेम निकलने लगे हैं। इसके अलावा कंप्यूटर, मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का चलन बढ़ा है। इस साल कोरोनावायरस के संक्रमण ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इससे सभी प्रभावित हुए हैं। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। समय पर परीक्षाएं भी नहीं हो पाई है। धमतरी जिले में व्यापारिक संगठनों की लगातार मांग के बाद 22 सितंबर से 10 दिनों के लिए लाकडाउन लगाया गया है। एक बार फिर से लाकडाउन लगाए जाने के बाद से कैरम, शतरंज, लूडो के बोर्ड निकलने लगे हैं। पहले पहले दिन जिले में शांतिपूर्ण माहौल रहा। स्पोर्ट सामग्री के विक्रेता महेश जज्ञासी ने बताया कि लाकडाउन के दौर में फिर से खेल सामग्रियों की पूछ परख पड़ी है। लाकडाउन में पूर्णत: छूट न मिलने के बाद से ही लोग इन खेल सामानों की खरीदी करने लगे थे। बीते तीन माह के दौरान कई लोगों ने कैरम, शतरंज का बोर्ड खरीदा है। इसका उपयोग में हा रहा है। सालों बाद इन सामग्रियों की पूछ परख बढ़ने से अच्छा लगा है। ऑनलाइन गेम की तुलना में यह यह खेल परिवार के सदस्यों को एक साथ जोड़ने में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। स्कूली गेम बंद होने से हालांकि इनका उठाव कम हुआ है लेकिन घरों में निजी रूप से इन सामग्रियों की पूछ परख बढ़ी है। मालूम हो कि धमतरी शहर में तीन प्रमुख खेल सामग्रियों की दुकानों समेत कुल छह स्पार्टस शाप है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in