लैंको पावर प्लांट की लापरवाही : ट्रक चालक को बेहोश समझकर प्रबंधन ने भेजा जिला अस्पताल,  मृतक कें परिजनो ने लैंको प्रबंधन पर झूठी जानकारी देने का लगाया आरोप
लैंको पावर प्लांट की लापरवाही : ट्रक चालक को बेहोश समझकर प्रबंधन ने भेजा जिला अस्पताल, मृतक कें परिजनो ने लैंको प्रबंधन पर झूठी जानकारी देने का लगाया आरोप  
news

लैंको पावर प्लांट की लापरवाही : ट्रक चालक को बेहोश समझकर प्रबंधन ने भेजा जिला अस्पताल, मृतक कें परिजनो ने लैंको प्रबंधन पर झूठी जानकारी देने का लगाया आरोप

Raftaar Desk - P2

कोरबा 27 अगस्त (हि. स. ) । लैंको पावर प्लांट में ट्रक चालक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। प्रबंधन ने मृत चालक को जिंदा समझ कर जिला अस्पताल भेज दिया। उसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। मृतक कें परिजनो ने लैंको प्रबंधन पर झूठी जानकारी देने का आरोप लगाया और जांच की मांग उरगा पुलिस से की है। उरगा थाना अंतर्गत लैंको पावर प्लांट के अंदर गेवरा बस्ती निवासी शिपरनाथ की लाश उसके ट्रक के पास मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना आज सुबह की है जब अन्य ट्रक चालकों की नजर उस पर पड़ी तब जाकर इसकी सूचना लैंको प्रबंधन और उरगा पुलिस को दी गई। मृतक शिपरनाथ भगत आरकेटीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ट्रक चालक थे रात को जांजगीर चांपा जिले के हिन्दवासरी से कोयला लोड कर घर गेवरा बस्ती आया। अधिक रात होने पर वो रुक गया और सुबह उठ कर जब लैंको पावर प्लांट खाली करने पहुचा तो ट्रक के पास में ही बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला। लैंको प्रबंधन ने उसे जिंदा समझ कर जिला अस्पताल भेज दिया, जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र सूरज भगत ने आरोप लगाया है कि लैंको प्रबंधन ने झूठी जानकारी देकर सीधा जिला अस्पताल बुला लिया। मृतक के पुत्र सूरज भगत ने आरोप लगाया है कि लैंको प्रबंधन ने झूठी जानकारी देकर सीधा जिला अस्पताल बुला लिया जबकि उसकी मौत लैंको पावर प्लांट पर ही हो चुकी थी। उरगा थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि मृतक शिपरनाथ की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in