news

रुपयों की लेनदेन में अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में रुपयों की लेनदेन में अपने दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। वारदात के बाद आरोपी खुद ही परिजन बनकर अपने दोस्त अरमान (23) को स्वामी दयानंद अस्प्ताल ले गए। डॉक्टरों ने भी वहां औपचारिकता पूरी कर उसे पट्टी बांधकर घर भेज दिया। दोस्त उसे घर छोड़कर फरार हो गए। अरमान की जांघ से खून नहीं रुका तो परिजन उसे सेंट स्टीफन अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान अरमान की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अरमान के दोस्त आकाश और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बाकी आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक अरमान अपने परिवार के साथ नंद नगरी की सुंदर नगरी में रहता था। इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। अरमान छोटा-मोटा काम करता था। रविवार रात को वह अपने घर पर मौजूद था। इस बीच उसके दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए। अरमान के अलावा आकाश, कन्हैया और एक अन्य युवक नंद नगरी गुरुद्वारे के पास एक पार्क में पहुंचे। वहां सभी ने जमकर शराब पी। शराब पीने के बाद अरमान के दोस्तों ने उससे रुपयों की मांग की। रुपये न होने की बात करने पर अरमान के दोस्तों ने उसकी जांघ में चाकू के कई वार कर दिए। अरमान दर्द से चिल्लाने लगा तो आरोपी उसे स्वामी दयानंद अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर कन्हैया ने अरमान को अपना भाई बताकर इलाज करने के लिए कहा। डॉक्टरों के कहने पर उसने ही पुलिस को कॉल भी की। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी अरमान की पट्टी बंधवाकर उसे अपने साथ ले गए। तीनों ने उसे घर छोड़ा और फरार हो गए। इधर तबीयत बिगड़ने पर अरमान को तीस हजारी स्थित सेंट स्टीफन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आकाश और कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in