मुज़फ़्फ़रपुर में कूड़ा डंपिंग विवाद तीसरे दिन थमा,पुलिस ने 8 लोगों  को किया गिरफ्तार
मुज़फ़्फ़रपुर में कूड़ा डंपिंग विवाद तीसरे दिन थमा,पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार 
news

मुज़फ़्फ़रपुर में कूड़ा डंपिंग विवाद तीसरे दिन थमा,पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

मुजफ्फरपुर,28 जून (हि.स.)। मुजफ्फरपुर ज़िले के कूड़ा डंपिंग पॉइंट करजा थाना क्षेत्र के रौतनिया में तीसरे दिन स्थिति सामान्य हो गयी । उस स्थल पर कूड़ा -कचरा को जमा करने की कवायद की जा रही है। जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और नगर निगम के वरीय पदाधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। रविवार को कतिपय लोगों ने विधि -व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने 8 लोगोन को गिरफ्तार कर लिया और 8 मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। मालूम हो कि कचरा जमा करने के क्रम में आ रही दिक्कतों के कारण मुजफ्फरपुर शहर के लोग कूड़े और कचरे की समस्या से परेशान हो रहे थे।ऐसे में रौतनिया में कूड़ा डंप करने से नगर वासियों को राहत मिलेगी। हिंदुस्थान समाचार/मनोज/विभाकर-hindusthansamachar.in