मां-बेटे समेत उन्नाव में नौ लोगो की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
मां-बेटे समेत उन्नाव में नौ लोगो की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव 
news

मां-बेटे समेत उन्नाव में नौ लोगो की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

Raftaar Desk - P2

उन्नाव, 25 जून (हि.स)। कोरोना संक्रमण जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरूवार की दोपहर आई रिपोर्ट में नौ और कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई है। इसमें सदर तहसील के तीन, सुमेरपुर के दो, अचलगंज, बांगरमऊ, बिछिया व हसनगंज के रहने वाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सुमेरपुर विकास खण्ड के ग्रामसभा मुबारकपुर के मजरा मनीखेड़ा निवासी महिला कैंसर से पीड़ित है। उनका इलाज कानपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। पीड़ित का बेटा उनके साथ देखभाल के लिए रहता था। इसी बीच बेटे का मनीखेड़ा गांव भी आना होता रहता था। बीते सप्ताह के शुक्रवार को बेटा जरूरी काम से मनीखेड़ा गांव आया था। वापस जब कानपुर अस्पताल मां के पास पहुंचा तो डॉक्टरों ने हालत में सुधार न होने की वजह से इलाज के लिये पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया, जहां पर पीजीआई के डॉक्टरों ने मां की अन्य जांच के साथ दोनों की कोरोना की भी जांच कराई। जांच में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट की खबर पॉजिटिव आने से गांव में हड़कम्प मच गया। वहीं हसनगंज क्षेत्र के फरीदीपुर गांव का मजरा खपरा भाटगांव निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि 22 जून को पहले से ही उसके पिता की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। गांव में अब कुल तीन कोरोना पाजिटिव हो गए। कोतवाल ने बताया कि गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। उधर, सिकंदपुरकर्ण के बलउखेड़ा गांव निवासी एक युवक 21 जून को मस्कत से आया था। वर्तमान समय में उसका उपचार सोहरामऊ स्थित सरस्वती में आइसोलेट है। सीएससी प्रभारी डा. ब्रजेश के अनुसार गुरूवार को युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बिछिया के रपऊ मजरा बिरची गांव की रहने वाली एक युवती लखनऊ में रहती थी। कुछ दिन पूर्व वह अपने घर आई थी। शुक्रवार को युवती की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गौरी इस्लामाबाद गांव की रहने वाली महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गई है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने गांव पहुंच जांच पड़ताल की है। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के ऊंटसार, गीतापुरम व लोकनगर के रहने वाले युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में मौजूद सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भी सीपीएम शैलेन्द्र ने बताया कि आशाओं दारा 96 घरों के लोगों की स्किनिंग कराकर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 20 लोगों को चिन्हित कर जांच के लिए भेजे जाने के बाद गांव को सील किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अरूण/उपेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in