महिला कमांडो सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलगढ़ में फहराया तिरंगा
महिला कमांडो सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलगढ़ में फहराया तिरंगा 
news

महिला कमांडो सीआरपीएफ जवानों ने नक्सलगढ़ में फहराया तिरंगा

Raftaar Desk - P2

दंतेवाड़ा, 15 अगस्त (हि.स.)। जिले के कटेकल्याण और नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम चिकपाल, माजुम जैसे नक्सलियों के गढ़ में नक्सली फरमान के बावजूद भी डीआरजी जवान महिला कमांडो सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलगढ़ में पंहुचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर बारिश के बीच तिरंगा फहराया है। उल्लेखनीय है कि थाना कटेकल्याण और ग्राम चिकपाल, माजुम शुरू से ही नक्सलियों का गढ़ रहा है, जहां जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे लोनवर्राटु अभियान से प्रभावित होकर नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं, जिससे नक्सलियों की कमर टूट गई है। अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण भी अपने गांव में विकास चाहते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई एक हजार नक्सलियों की लिस्ट में अपने सगे संबंधी भाई बहनों के नाम कटवाने और सभी को मुख्यधारा में जोड़कर लोन वर्राटु अभियान के तहत आत्मसमर्पण कराने में सहयोग भी कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in