महाराष्ट्र में कोरोना से मरनेवाले पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास खाली नहीं कराए जाएंगे
महाराष्ट्र में कोरोना से मरनेवाले पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास खाली नहीं कराए जाएंगे 
news

महाराष्ट्र में कोरोना से मरनेवाले पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास खाली नहीं कराए जाएंगे

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 26 जून (हि.स.)। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के सरकारी आवास खाली नहीं करवाए जाएंगे। इन घरों में पुलिसकर्मी की सेवा समाप्त होने के अंतिम दिन तक रहने दिया जाएगा। गृहमंत्री ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में अब तक 54 पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक 4288 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3239 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर फिर से ड्युटी पर लौट चुके हैं। जिन पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत हुई है, उनके प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। इसी वजह से शुक्रवार को कोरोना से मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को पुलिस कालोनी में रहने दिए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों को 65 लाख रुपये आर्थिक मदद करने व मृत पुलिसकर्मी के एक आश्रित को तत्काल नौकरी देने की घोषणा कर चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in