news

मलखंब पर किया योगासनों का हैरतअंगेज प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

मलखंब पर किया योगासनों का हैरतअंगेज प्रदर्शन उज्जैन, 23 फरवरी (हि. स.)। कोई मलखम्ब पर अपने शरीर को रबर की भांति घुमा रहा था तो कोई कठिन योगासनों का प्रदर्शन कर रहा था। यह नजारा था रविवार को अटल खेल मेला के अंतर्गत राज्य स्तरीय मलखम्ब प्रतियोगिता के समापन अवसर का । यहाँ उपस्थित दर्शक इन हैरतअंगेज प्रदर्शनों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। खिलाड़ियों ने एकल एवं सामूहिक रूप से मलखम्ब एवं रोप मलखंब पर योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया, इन योगासनों को भूमि पर करना भी आसान नही होता।ये खिलाड़ी प्रसिद्ध टीवी शो इंडिया गाट टेलेंट, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में भी हिस्सा ले चुके है। मलखम्ब प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों के तीन सौ खिलाड़ी सम्मिलित हुए इस दौरान राष्ट्रीय टीम का चयन भी किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने बताया कि मलखम्ब का विश्वकप भी एक बार आयोजित हो चुका है जिसमें उज्जैन की खिलाड़ी पूजा मालवीय ने सफलता प्राप्त कर विश्व कप विजेता का गौरव प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि मलखम्ब में अग्रणी उज्जैन शहर को अग्रणी बनाए रखने के लिए तथा राष्टीय प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए नगर निगम एवं उज्जैन मलखंब एसोसिएशन मुझे पत्र भेजे मैं केंद्रीय खेल मंत्री से आग्रह कर प्रयास करूँगा। केंद्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने कहा कि मैं भी मलखंब का खिलाड़ी रह चुका हूं। उन्होंने कहा कि बचपन में जब मलखंब प्रतियोगिता में भाषण बाजी होती थी तो लगता था कि भाषण बाजी खत्म हो और जल्दी से पुरस्कार मिले। पार्षद श्रीमती राजश्री जोशी ने बताया कि मान्यता है कि रामायण काल में हनुमान जी ने मलखम्ब को प्रारंभ किया था। हिन्दुस्थान समाचार/गजेन्द्र सिंह तोमर/राजू-hindusthansamachar.in