मनेन्द्रगढ़ जिला नही बन सकता :  डॉ चरणदास महंत
मनेन्द्रगढ़ जिला नही बन सकता : डॉ चरणदास महंत 
news

मनेन्द्रगढ़ जिला नही बन सकता : डॉ चरणदास महंत

Raftaar Desk - P2

कोरिया, 30 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शुक्रवार को सिद्धबाबा पहाड़ स्थित भोलेनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख, समृद्धि, उन्नति, प्रगति व खुशहाली हेतु कामना की। इस दौरान उन्होंने सिद्धबाबा धाम के विकास हेतु आने वाले समय मे धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही। साथ ही डॉ महंत ने सिद्धबाबा समिति के सदस्यों से चर्चा कर उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यो की सराहना भी की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान डॉक्टर महंत का बड़ा बयान सामने आया, जब उनसे मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने व मेडिकल कॉलेज खोलने की बात पूछी गई तो उन्होंने साफ साफ कहा कि मनेन्द्रगढ़ अभी जिला नही बन सकता। मैं झूठ नही बोलना चाहता। मेडिकल कॉलेज तब बनेगा जब पहले 300 बिस्तर का अस्पताल बनेगा। साथ ही कहा कि जेसीसीजे विधायको के कांग्रेस में आने पर बोले। नियम में 4 में 3 विधायक आएंगे तब दलबदल होगा । 2 विधायक नही आ सकते। इस अवसर पर सविप्रा उपाध्यक्ष माननीय गुलाब कमरो, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, कलेक्टर एस एन राठौर, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेेेन्द्र पाण्डेय-hindusthansamachar.in