भारतीय मुक्केबाजी दल को समय से पहले इटली से जॉर्डन भेजने के इन्तजाम पूरे : सचेती
भारतीय मुक्केबाजी दल को समय से पहले इटली से जॉर्डन भेजने के इन्तजाम पूरे : सचेती 
news

भारतीय मुक्केबाजी दल को समय से पहले इटली से जॉर्डन भेजने के इन्तजाम पूरे : सचेती

Raftaar Desk - P2

भारतीय मुक्केबाजी दल को समय से पहले इटली से जॉर्डन भेजने के इन्तजाम पूरे : सचेती नई दिल्ली,25 फरवरी (हि.स.)। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने भारतीय मुक्केबाजी दल को समय से पहले इटली से जॉर्डन भेजने के इन्तजाम कर दिए हैं। मंगलवार को बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती ने उक्त जानकारी दी। बता दें कि भारतीय टीम के कोच सैंटीयागो नीव ने बीएफआई के अधिकारियों से अपील की थी कि इटली में कोरोनोवायरस के कारण हालात बिगड़ सकते हैं और यहां के एयरपोर्ट बंद हो सकते हैं, इसलिए टीम को जल्दी से जल्दी इटली से जोर्डन भेजने की व्यवस्था की जाए। बीएफआई ने इस पर तुरंत कदम उठाते हुए संबंधित इंतजाम कर दिए हैं। सचेती ने कहा कि सैंटियागो ने हमें संदेश भेजा था। वैसे यह मुद्दा रोम में नहीं मिलान में है लेकिन फिर भी हमने टीम के जॉर्डन जाने की सारी तैयारियां कर दी हैं। जॉर्डन ने भी हमारी बुकिंग को कंफर्म कर दिया है। जॉर्डन हमारी टीम को रिसीव करने को तैयार है। वैसे सब कुछ सुरक्षित है। रोम में किसी तरह समस्या नहीं है, रोम का एयरपोर्ट चालू है। बता दें कि इस समय भारत की पुरुष और महिला मुक्केबाजी टीम इटली में ट्रेनिंग कर रही है और यहां से उसे शुक्रवार को जॉर्डन निकलना था जहां उसे ओलम्पिक क्वालीफायर में हिस्सा लेना था, लेकिन बीएफआई ने टीम को समय से पहले जॉर्डन भेजने की व्यवस्था कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in