news

भारत ने तीसरे एकदिनी में न्यूजीलैंड के सामने रखा 297 रनों का लक्ष्य

Raftaar Desk - P2

सुनील दुबे माउंट माउंगानुई,11 फरवरी (हि.स.)। केएल राहुल के बेहतरीन शतक (112) और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक (62) की बदौलत भारत ने तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में पारी के दूसरे ही ओवर में बोल्ड हो गए। मयंक ने सिर्फ 1 रन बनाया। वहीं कप्तान विराट कोहली 9 रन बनाकर बेनेट की गेंद पर जैमीसन के हाथों कैच आउट हो गए। भारत को तीसरा झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा जो 42 गेंदों पर 40 रन बनाकर रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तीन मैचों की सीरीज में उनका ये तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है। हालांकि, 62 रन के निजी स्कोर पर वे जेम्स नीशम की गेंद पर डिग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल ने 104 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। केएल राहुल 113 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम को छठा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा जो 48 गेंदों में 42 रन बनाकर बेनेट का शिकार बने। सातवां झटका भारत को शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा। ठाकुर 7 रन बनाकर बेनेट का शिकार बने। ठाकुर का कैच डिग्रैंडहोम ने पकड़ा। रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी 8-8 बनाकर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड के लिए बैनेट ने 4 ,नीशम और जैमिसन ने 1-1 विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=b07ecb8840b5386703be814a8f70ca6f