news

भानपुरा पुलिस ने निकाला सूदखोर का जुलूस

Raftaar Desk - P2

भानपुरा पुलिस ने निकाला सूदखोर का जुलूस मंदसौर, 13 फरवरी (हि.स.)। जिले के भानपुरा पुलिस ने थाना प्रभारी ओ.पी. तंतवार के नेतृत्व में गुरूवार को एक सूदखोर का जुलूस निकाला । पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देश पर चलाये जा रहे ऋण माफियाओ के खिलाफ अभियान के अंतर्गत ऋणियों का अधिकार अधिनियम के तहत भानपुरा पुलिस ने सूदखोर मंगल राठोर पर प्रकरण दर्ज किया है। इतना ही नहीं भानपुरा पुलिस ने सूदखोर राठौर का नगर में जुलूस भी निकाला और उसके हाथ में एक तख्ती दी जिस पर लिख था सूद लेना पाप है पुलिस हमारी बाप है। पूरे नगर में सूदखोर का जुलूस निकालने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से सूदखोर को जमानत भी मिल गई। भानपुरा पुलिस ने बताया कि सूदखोर मंगल राठौर द्वारा 10 प्रतिशत सैकड़़े से ब्याज वसूला जाता है। मजबूर व गरीब वर्ग के लोगों को ब्याज पर रूपये देकर राठोर उनसे अनलिगल वसूली करता था। जब कोई व्यक्ति समय पर ब्याज देने में चूक जाता था तो उससे एक हजार रूपये प्रतिदिन के मान से वसूली करता था। इसकी शिकायत मिलने पर एसपी चौधरी के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे है अभियान के अंतर्गत गुरूवार को उक्त सूदखोर के खिलाफ ऋणियों का अधिकार अधिनियिम की धारा 3/4 में मामला दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक/राजू-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=e6f4290c6025d47fbd4c64a0e1b1e9a7