भाजयुमो ने एसईसीएल प्रबधंक के नाम सौपा ज्ञापन
भाजयुमो ने एसईसीएल प्रबधंक के नाम सौपा ज्ञापन 
news

भाजयुमो ने एसईसीएल प्रबधंक के नाम सौपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

सूरजपुर, 26 जुलाई (हि.स.)। भाजयुमो ने रविवार को एसईसीएल प्रबंधक विश्रामपुर के नाम नवापारा भूमिगत खदान के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन सौपकर जिले के लटोरी स्थित नवापारा भूमिगत खदान में कोरोना वायरस से संक्रमित एक कर्मी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रक्रिया के संबंध में असहमति जताते हुए, मांग किया है कि लटोरी क्षेत्र के आसपास रहने वाले कई गांव में रहने वाले ग्रामीण एसईसीएल कर्मी बतौर उक्त खदान में कार्य करते हैं। बीते दिनों संक्रमित मिले कर्मी से भूमिगत खदान के अंदर कर्मचारी संपर्क में आए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। भाजयुमो ने मांग की कि सुरक्षा को भी ध्यान रखते हुए खदान में कार्यरत कर्मियों का तत्काल टेस्ट कराया जाए, इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मी के सापेक्ष संबंधित जितने भी कालरी कर्मी थे, सभी को चिन्हित कर उन्हें एकांतवास में भेजा जाए। खदान के अंदर काम करने के दौरान शारीरिक दूरी, सैनिटाइजिंग व मास्क इत्यादि का उपयोग कराया जाए। इसके अलावा लटोरी में स्थित एसईसीएल कॉलोनी में भी सैनिटाइजिंग व परिवारों में रहने वाले सदस्यों को किसी भी तरह के लक्षण है या नहीं इसके लिए नियमित तौर पर सर्वे करने व सुरक्षा सुरक्षा बनाए रखा जाए। जिससें इस संक्रामक वायरस के संक्रमण पर रोकथाम लगेगा और ग्रामीणों में व्याप्त दहशत भी खत्म होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भाजयुमो अध्यक्ष रविंद्र भारती कोषाध्यक्ष सुरेश सोनी आईटी सेल प्रभारी सुजीत कुमार और कार्यसमिति सदस्य ललित सिंह अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in