news

बिग बी की इच्छा, 2020 को डिलीट कर री-इंस्टॉल करने की, क्योंकि इसमें वायरस है

Raftaar Desk - P2

मोनिका शेखर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार अपने प्रशंसकों से कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए एहतियात बरतरने की अपील कर रहे हैं। लॉकडाउन के छठे दिन सोमवार को दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों से एक सवाल पूछा हैं और टि्वटर पर अपनी फोटो शेयर की है। फोटो में बिग बी कंप्यूटर मॉनिटर के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता ने लिखा-'क्या हम साल 2020 को डिलीट सकते हैं और फिर क्या नया री-इंस्टॉल कर सकते हैं? इस संस्करण में वायरस है।' अमिताभ के पोस्ट पर उनके प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा-'कसूर तो पासपोर्ट का था, लेकिन... सजा तो राशनकार्ड को मिली।' एक अन्य ने लिखा-'हमें इसे अनइंस्टॉल करके दुनिया में कुछ प्यार और सकारात्मकता के साथ रीइंस्टॉल करने की जरूरत है।' वहीं एक और यूजर ने लिखा-'काश हम ऐसा कर पाते।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-'काश ऐसा हो पाता सर।' एक और यूजर ने लिखा-'काश हम ऐसा कर पाते, लेकिन मुझे भरोसा है कि अच्छे दिन फिर आएंगे, अगर लोग इस वायरस से कुछ सीखते हैं तो।' एक और ने लिखा-'जरूर होगा, लेकिन इसे डिलीट करने के लिए आपको घर पर रहना होगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा-'इसे डिलीट करने की जरूरत नहीं है हम एंटीवायरस खोज रहे हैं।' 77 वर्षीय अभिनेता अभिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। हाल में रिलीफ फंड में दान को लेकर लोग लगातार अमिताभ से सवाल पूछ रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट के जरिए जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था-'एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन, जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया, जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए, जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुखन (कम बोलने वाला)।' कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया है। वहीं अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रशंसकों के साथ अपनी रविवार की मुलाकात को रद्द कर दी है। वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी इन दिनों अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते फिल्मों की शूटिंग को स्थगित कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in