news

पुलिसकर्मी बने कोरोना कमांडो, घर छोड़कर देश बचाने का जज्बा

Raftaar Desk - P2

इंद्रवेश भिवानी, 28 मार्च (हि.स.)। साहब, फर्ज के आगे घर-परिवार की चिंता नहीं। इस संकट की घड़ी में देश को बचाने का जज्बा है। ताकि कोरोना जैसी घातक बीमारी से जीत सकें। चाहे इसके लिए उन्हें दिन-रात ही क्यों ना ड्यूटी करनी पड़े। कुछ इस तरह कहना है नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों का। जो कोराना कमांडो बनकर लॉकडाउन जैसे हालात में अपना फर्ज निभा रहे हैं। साथ ही लोगों से आह्वान कर रहे हैं कि आप घरों पर ही रहो, अगर जरूरत है तो हम प्रशासन के साथ आपके दर पर पहुंचकर मदद करेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए देश के लगभग सभी नागरिक लॉक डाउन हो चुके हैं। लोग इस डर से घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं कि कहीं वह कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार न हो जाए। ऐसे में चरखी दादरी जिले की पुलिस के जवान कोरोना कमांडो की भूमिका में देश को ऐसी घड़ी से बचाने में अपना फर्ज निभा रहे हैं। जो जवान इन दिनों छुट्टियों पर अपने घर गए हुए थे, उन्होंने भी लॉक डाउन की घोषणा होते घर में रहने की जगह ड्यूटी पर जाने का फैसला किया। अब ये दिन-रात नाकों पर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। हालांकि इनके समक्ष घर-परिवार की चिंता भी है, बावजूद इसके ये अपना फर्ज निभाने मे जुटे हैं। नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी जोगेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, ओमबीर, सतीश व गोपाल इत्यादि ने बताया कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए वे लोगों को लगातार समझा रहे हैं। इन हालातों में उनको घर-परिवार की चिंता जरूर है, लेकिन फर्ज के आगे ड्यूटी जरूरी है। अपनी चिंता छोड़कर लोगों को लॉकडाउन व कोरोना के बारे में बता रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in