पुलिस आरक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग , केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
पुलिस आरक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग , केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 
news

पुलिस आरक्षकों का वेतन बढ़ाने की मांग , केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

रायपुर , 07 सितम्बर (हि.स. )। छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षकों का वेतन ग्रेड 1900 से बढ़ाकर 2800 किये जाने की मांग केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, जांजगीर विधायक नारायण चंदेल, और आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सरगुजा गुलाब कमरो ने की है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस संबंध में रविवार को को लिखे पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक, 1861 पुलिस रेगुलेशन के अनुसार 24 घंटे के अनुबंध पर, लगातार 12 से 18 घंटे अपना सेवाएं दे रहे हैं ।जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस हरेक स्थिति परिस्थिति में खुद की परवाह किए बिना जान पर खेलकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं । कोविड 19 संक्रमण काल में भी पुलिस ने अपनी 24 घंटा, जान की बाजी लगाकर तैनात हैं। इनका वेतन अन्य विभाग के संवर्ग कर्मचारियों से बहुत कम है।पुलिस आरक्षकों के वेतन भत्ते को लेकर लंबे समय से वेतन ग्रेड ₹1900 से बढ़ाकर ₹2800 बढ़ाने की मांग की जा रही है, जिस पर दिनांक 6 सितंबर2020 को केंद्र राज्य मंत्री रेणुका सिंह, विधायक नारायण चंदेल और सरगुजा क्षेत्र के गुलाब कमरो ने मांग को जायज बताते हुए छ ग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र प्रेषित किया है । हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in