पन्द्रह घण्टे खुली रहेंगी राशन की दुकानें, कल से वितरण
पन्द्रह घण्टे खुली रहेंगी राशन की दुकानें, कल से वितरण  
news

पन्द्रह घण्टे खुली रहेंगी राशन की दुकानें, कल से वितरण

Raftaar Desk - P2

पन्द्रह घण्टे खुली रहेंगी राशन की दुकानें, कल से वितरण बांदा, 31मार्च( हि,स.)। राशन की दुकानों में बुधवार से राशन का वितरण होगा। दुकानें सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खुलेंगी। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वितरण के दौरान सभी राशन की दुकानों में पुलिस तैनात रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि माह अप्रैल में समस्त अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों से खाद्यान्न का कोई मूल्य नहीं लिया जाएगा। उन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा, जो मनरेगा जॉब कार्डधारक हैं अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक या नगर विकास विभाग में दिहाड़ी मजदूर हैं। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अपना मनरेगा जॉबकार्ड नम्बर अथवा श्रम विभाग की पंजीकरण संख्या का प्रमाण देना होगा। वितरण के दौरान ई-पॉश मशीनों में चिन्हांकित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक होगा कि कोटेदार अपनी दुकान में सिनेटाइजर या साबुन व पानी की व्यवस्था रखे, जिसमें हाथ धुलने के उपरान्त ही ई-पॉश का उपयोग किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/राजेश-hindusthansamachar.in