नौकरी न मिलने से अवसाद में आये युवक ने की आत्महत्या
नौकरी न मिलने से अवसाद में आये युवक ने की आत्महत्या 
news

नौकरी न मिलने से अवसाद में आये युवक ने की आत्महत्या

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 26 जून(हि .स.)। नौकरी नहीं मिलने से अवसाद में आये रंजीत टोपनो (22) ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला कर ली। घटना तपकारा थाना क्षेत्र के लतौली कुटटोली गांव की है। हालांकि युवक नौ दिन पहले गुरुवार से ही घर से लापता था। इस संबंध में रंजीत के परिजनों ने तपकारा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज भी कराया था। शुक्रवार को गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक पेड़ से लटकता शव गांव वालों ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टपार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रंजीत बिरसा काॅलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था। वह चंडीगढ़ में काम करता था, पर लाॅक डाउन के कारण घर आया था। इसके पहले वह कुछ दिनों तक ओडिशा में भी नौकरी कर चुका था। परिजनों के अनुसार लाॅक डाउन में चंडीगढ़ से लौटने के बाद रंजीत काफी गुमशुम रहता था। घर वालों से वह बहुत कम बातचीत करता था। गांव वालों से नौकरी न मिलने की चर्चा करता रहता था। गत 17 जून को वह शाम को बैल चरा कर लौटा था और बैलों को बांधने के बाद घर से निकल गया था। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला था। नौ दिनों के बाद उसका शव बरामद हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/वंदना-hindusthansamachar.in