news

नरसिंहपुर: सहकारिता निरीक्षक दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

नरसिंहपुर, 17 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के बीच भी भ्रष्टाचार चरम पर है। मंगलवार को ही निवाड़ी जनपद पंचायत के सीईओ को सागर लोकायुक्त पुलिस ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। इसके एक दिन बाद बुधवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर जिले में एक सहकारिता निरीक्षक को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा स्थित सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक गुलाम पटेल ने शिकायत की थी कि सहकारिता निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह भाटी ने समिति द्वारा सेल्समैन को दी जाने वाली हम्माल मजदूरी में कमीशन के रूप में दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शिकायत की पुष्टि होने के बाद बुधवार को समिति प्रबंध गुलाम पटेल को पैसे लेकर सहकारिता निरीक्षक के पास भेजा। नरसिंहपुर मंडी प्रागंड में समिति प्रबंधक ने जैसे ही सहकारिता निरीक्षक को पैसे दिये, उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे दस हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। सहकारिता निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह भाटी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और अभी आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in