नए शैक्षिक सत्र में होगी एनसीआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई, प्रचलन में लाई जाएंगी 55 पाठ्य पुस्तकें
नए शैक्षिक सत्र में होगी एनसीआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई, प्रचलन में लाई जाएंगी 55 पाठ्य पुस्तकें 
news

नए शैक्षिक सत्र में होगी एनसीआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई, प्रचलन में लाई जाएंगी 55 पाठ्य पुस्तकें

Raftaar Desk - P2

कासगंज, 10 जून (हि.स.)। नए शैक्षिक सत्र में जनपद के विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई होगी। इसके लिए विभिन्न विषयों की 55 पाठ्य पुस्तकों को प्रचलन में लाने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दिए हैं। पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता के लिए शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को पत्र भेजा है, जिससे आवश्यकता अनुसार पाठ्य पुस्तकें जनपद में आ सकें। निर्देश दिए हैं कि यदि शैक्षिक सत्र में विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए, एनसीईआरटी के अलावा अन्य पुस्तकों से पढ़ाई की पुष्टि पर कार्रवाई की जाए। डीआईओएस आरएस सिंह राजपूत ने बताया है कि शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पत्र उपलब्ध कराया गया है। इस पत्र में बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा नौ की अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कक्षा दस की विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कक्षा 11 की अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थ शास्त्र, समाज शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन एवं लेखा शास्त्र, कक्षा 12 की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र विषय की कुल 55 पाठ्य पुस्तकें माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के आधार पर छात्र छात्राओं के अध्ययन के लिए सस्ते दर पर प्रचलन में लाई गई हैं। इन्हीं पुस्तकों से जनपद के राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाई होगी। डीआईओएस ने बताया कि पत्र में पुस्तकें प्रकाशक व उनके नंबर भी हैं। जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क कर पुस्तकें मंगाई जाएंगी। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/मोहित-hindusthansamachar.in