धमतरी में लॉकडाउन : पहले दिन शहर में दिखा कर्फ्यू जैसा माहौल
धमतरी में लॉकडाउन : पहले दिन शहर में दिखा कर्फ्यू जैसा माहौल 
news

धमतरी में लॉकडाउन : पहले दिन शहर में दिखा कर्फ्यू जैसा माहौल

Raftaar Desk - P2

धमतरी 22 सितंबर ( हि. स.)। नगरी निकायों को कंटेनमेंट जोन बनाकर प्रशासन ने लॉकडाउन घोषित कर दिया है। जिले में 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा। पहले दिन 22 सितंबर को इसका काफी असर धमतरी नगर निगम क्षेत्र में देखने को मिला। यहां कर्फ्यू जैसा माहौल देखने को मिला। इमरजेंसी सुविधाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानों पर ताला लटका दिखाई दिया। शहर के प्रमुख मार्गों के अलावा हाईवे में सन्नाटा पसरा हुआ है। चौक, चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात हैं और आने-जाने वाले लोगों पर कड़ाई बरती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस बाइक समेत अन्य वाहनों को जब्त कर यातायात थाना पहुंचा रही है। यातायात प्रभारी सत्य कला रामटेके ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर लगाए गए लाकडाउन के दौरान शहर के अंदर बिना वजह यहां वहां घूमना मना है। यदि इस नियम का उल्लंघन किया जाएगा तो लगातार कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को अब तक 40 से भी अधिक वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। जब्त किए गए वाहनों को यातायात चौकी में रखने के बाद आने वाले दिनों में न्यायालययीन प्रक्रिया के तहत भेजा जाएगा। मालूम हो कि जिले में अब तक 1615 कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्रों में मिल रहे हैं। इसलिए यहां लॉकडाउन लगाकर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम धमतरी में मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। यहां 643 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 17 की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in