news

थाली-ताली बजाकर किया उत्साहवर्धन, जनता कर्फ्यू का किया समर्थन

Raftaar Desk - P2

थाली-ताली बजाकर किया उत्साहवर्धन, जनता कर्फ्यू का किया समर्थन ब्यावरा, 22 मार्च (हि.स.)। कोरोना बाइरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिए गए मंत्र जनता कर्फ्यू का असर जिला सहित ग्रामीण अंचल में देखा गया। जनता कर्फ्यू के प्रति उत्साह या फिर कोरोना बाइरस के फैलाव को रोकने के लिए रविवार को अल्सुबह से ही लोग घरों से बाहर नही निकले। सुबह 7 बजे का इंतजार किए बिना ही लोगों ने सुबह की सैर, दूध वितरण जैसे कामों को टालकर घरों में रहना स्वीकार किया। जिला मुख्यालय राजगढ़ सहित ब्यावरा, सारंगपुर, नरसिंहगढ़, पचोर, जीरापुर, खिलचीपुर और ग्रामीण अंचलों में कफ्र्यू का पूरी तरह से असर देखा गया। जिले में कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा धारा 144 लगाई गई थी, जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरती गई, जहां कहीं इक्का-दुक्का लोग देखे गए तो उन्हें पुलिस द्वारा समझाइश देकर घर पहंुचाया गया। प्रधानमंत्री के संदेश के अनुसार घरों में बंद लोग शाम 5 बजे बाहर निकले और शंख, झालर, घंटी, थाली, ताली ,ढ़ोलक सहित अन्य वाद्ययंत्रों का उपयोग कर उत्साहवर्धन किया। पांच मिनट का समय पूरा होने पर लोगों ने घर में प्रवेश कर कफ्र्यू का पालन शुरु किया। हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक-hindusthansamachar.in