news

ताली, थाली, घंटी और शंख की ध्वनि से गूंजा सूरजपुर

Raftaar Desk - P2

ताली, थाली, घंटी और शंख की ध्वनि से गूंजा सूरजपुर सूरजपुर 22 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू को लेकर जिले के साथ शहर में भी आमजनो नें स्फूर्त होकर दिन भर घरो में रहने के बाद शाम पांच बजे अपने अपने घरों के छत,दरवाजे, खिड़की सें एक साथ जब निकलकर ताली , थाली , घंटी और शंख बजाकर इसकी गुंज पूरे शहर में हर वर्ग के लोगों ने बजाते हुए, एक-दूसरे का आभार जताया। वहीं इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाया एक साथ घण्टो,थाली व ताली की ध्वनि से उतपन्न कम्पन्न ने पूरा माहौल गर्जन के साथ बेहतरीन बना दिया। दरअसल पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू के साथ ही शाम पांच बजे कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस-प्रशासन के कर्मचारियों के सम्मान में थाली, ताली, घंटी बजाकर उनका अभिवादन करने की अपील की थी। इस दौरान लोगों ने बताया कि घंटी, थाली व ताली बजाने के पीछे धार्मिक मान्यता के साथ साथ वैज्ञानिक असर भी जुड़ा हुआ है। उनका कहना है कि जब घंटी बजाई जाती है तो वातावरण में कंपन पैदा होता है, जो वायुमंडल में काफी दूर तक जाता है। इस कंपन का फायदा यह है कि इसके क्षेत्र में आने वाले सभी कीटाणु व विषाणु आदि नष्ट हो जाते हैं, जिससे आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in