टैक्सी ऑपरेटरों ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार, भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
टैक्सी ऑपरेटरों ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार, भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन 
news

टैक्सी ऑपरेटरों ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार, भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

टनकपुर (चंपावत),17 जून (हि.स.)। कोरोना महामारी के चलते कारोबार ठप होने आर्थिक तंगी झेल रहे टैक्सी ऑपरेटरों ने सरकार से अर्थिक मदद की गुहार लगाई है। टैक्सी ऑपरेटरों के शिष्टमंडल ने मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक से मुलाकात की और अपनी परेशानियों से अवगत कराया। साथ ही उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन माह से उनका कारोबार ठप है, जिसके चलते उनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या पैदा हो गई है। बैंकों के ऋण की किस्तें लटक गई है। वहीं खड़ी गाड़िया के टैक्स का बोझ भी झेलना पड़ रहा है। उन्होंने टैक्सी मालिकों और चालकों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नारायण सिंह गैंड़ा, विजेंद्र कुमार, सागर सिंह, जगदीश, महेश सिंह, संजीव सक्सेना, दीपक भट्ट, भुवन तिवारी, अंगन लाल, रोहित कुमार शर्मा आदि शामिल रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर टैक्सी ऑपरेटरों की समस्या से अवगत कराते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने का आग्रह किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in