चाईल्ड लाईन सूरजपुर के द्वारा मनाया गया दोस्ती सप्ताह
चाईल्ड लाईन सूरजपुर के द्वारा मनाया गया दोस्ती सप्ताह 
news

चाईल्ड लाईन सूरजपुर के द्वारा मनाया गया दोस्ती सप्ताह

Raftaar Desk - P2

सूरजपुर, 19 नवम्बर (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित चाईल्ड लाईन 1098 सूरजपुर के तत्वाधान में दोस्ती सप्ताह 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। चाईल्डलाइन के सदस्यों द्वारा आज स्कूली बच्चों को कलेक्टर रणबीर शर्मा से भेंट कराई गई, जिसमें बच्चों द्वारा केक काटकर एवं कलेक्टर को बैण्ड बांधकर दोस्ती की। चाईल्डलाईन के सदस्यों ने बताया कि दोस्ती कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मुद्दो को विभिन्न विभागों एवं समुदाय से जोड़ने एवं संचालित करने व विभिन्न योजनाओ से अवगत कराना है। इसके साथ ही बच्चों के साथ अधिकारियों की दोस्ती से उनका उत्साहवर्धन करना है, जिससे वे अपने आपकों सुरक्षित महसूस करें। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने बच्चों से प्रेमभाव से बात कर उनका उत्साहवर्धन किया। दोस्ती कार्यक्रम में चाईल्ड लाईन के समन्वयक कार्तिक मजूमदार, शीतल सिंह, सुनिर्मल मजुमदार, गीता गिरी व स्कूली बच्चे पलक मन्सूरी, हर्षिता प्रजापति, एलिस तिग्गा, असहर सिद्धीकी, नितिन साहू, वर्षा साहू, एलविन तिग्गा उपस्थित रहेे। हिदुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in