घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण के लिए आवेदन 26 नवंबर तक
घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण के लिए आवेदन 26 नवंबर तक 
news

घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण के लिए आवेदन 26 नवंबर तक

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 23 नवंबर ( हि. स.)। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में 30 दिवसीय घरेलू उपकरण सेवा उद्यमी का प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए इच्छुक 18 से 45 वर्ष तक की आयु वर्ग के शिक्षित, ग्रामीण पुरुष बेरोजगारों से 26 नवंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी से मिली जानकारी के मुताबिक पूरी तरह निशुल्क, भोजन एवं आवासीय सुविधायुक्त इस प्रशिक्षण में बीपीएल राशन कार्डधारी अथवा मनरेगा जाॅब कार्डधारी को प्राथमिकता दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधार कार्ड और चार पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कलेक्टोरेट परिसर स्थित कंपोजिट बिल्डिंग के पास बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान बिजली की बुनियादी जानकारी, बिजली स्टेशनों के प्रकार, घरेलू उपकरणों की मरम्मत, मिक्सर ग्राइंडर विभिन्न टूल्स की जानकारी, घरों में वायरिंग की विधि, सीएफएल लाइट, एलईडी लैंप, हीटर, स्टोव मरम्मत, रूम हीटर, वोल्टेज स्टेबलाइजर, एयर कूलर की मरम्मत, वाशिंग मशीनों की सर्विसिंग, अर्थिंग इत्यादि की पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उद्यमी बनने का हुनर भी प्रशिक्षण में सिखाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in