news

ग्राहकों के खाते से धोखाधड़ी कर 16 लाख 70 हजार का गबन करने वाला उप पोस्टमास्टर गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

राजगढ़,24 जून (हि.स.)। कुरावर थाना पुलिस टीम ने डाकघर के खाताधारकों के खाते से धोखधड़ी कर फर्जी तरीके से 16 लाख 70 हजार 427 रुपए की निकासी करने वाले उप पोस्टमास्टर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी व्हीवी.टांडिया ने बताया कि 23 जून को कार्यालय उप संभागीय निरीक्षक आदिल हुसैन ने अधीक्षक डाकघर सीहोर की ओर से आवेदन प्रस्तुत किया। कुरावर उप डाकघर में पदस्थ सब पोस्टमास्टर पवनकुमार पंचोली ने ग्राहकों के खाते से फर्जी तरीके से 16 लाख 70 हजार 427 रुपए का गबन किया है, साथ ही शासकीय राशि का हिसाब-किताब न कर स्वंय के उपयोग में राशि ली गई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 475 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने बुधवार को दविश देकर आरोपित पवनकुमार को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी व्हीवी.टांडिया, एएसआई मेहरबानसिंह कुंभकार, आर.प्रदीप बैरागी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार।मनोज पाठक-hindusthansamachar.in